
अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है, लेकिन उस पर व्यूज़ नहीं आते हैं और अब आप जानना चाहते हैं, कि YouTube Video Par Jyada Views Kaise Laye तो आज हम इसी बारे में बात करेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं, तो आपकी YouTube Video पर अच्छे खासे व्यूज़ आएंगे.
YouTube पर चैनल ग्रो करने के लिए आपको वीडियो की कंसिस्टेंसी के साथ साथ वीडियो के थंबनेल, टाइल, टैग, डिस्क्रिप्शन जैसी चीजों पर भी ध्यान देना होता है. वीडियो पर अच्छे views लाने के लिए आपको यूट्यूब वीडियो का SEO अच्छे से करना होता है. अच्छा SEO करने के लिए आप नीचे बताई गई कुछ बातों को फॉलो कर सकते हैं.
Video का Thumbnail Attractive बनाएं ताकि विडियो देखने के लिए लोग क्लिक करे
जब आप YouTube पर वीडियो डालते हैं, तो जिस चीज पर Viewers की सबसे पहले नज़र पड़ती है वो वीडियो का थंबनेल होता है. आपकी YouTube वीडियो का Thumbnail ही तय करता है कि व्यूअर्स आपकी वीडियो को देखेंगे या नहीं. अक्सर ऐसा देखा गया है कि जिन वीडियो का थंबनेल अच्छा नहीं होता है. उस वीडियो पर लोग क्लिक नहीं करते हैं. इसीलिए Thumbnail को अच्छे से कस्टमाइज़ करना जरूरी होता है.
आपकी YouTube वीडियो का Thumbnail ही लोगों को आपकी वीडियो के बारे में बताता है. वीडियो का थंबनेल ही लोगों को बताता है कि आपकी वीडियो किस बारे में होने वाली है. आप जितना ज्यादा अच्छा थंबनेल बनाएंगे उतने ही ज्यादा लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करेंगे.
YouTube वीडियो का थंबनेल बनाने के लिए आप अच्छे कलर्स का इस्तेमाल करें. थंबनेल के बैकग्राउंड का कलर थोड़ा लाइट लें जिस पर आप डार्क कलर से टैक्स्ट लिख सकते हैं या अगर आप डार्क कलर का बैकग्राउंड ले रहे हैं, तो उस पर लाइट कलर से टैक्स्ट लिखें.
थंबनेल में अगर आप टैक्स्ट लिखते हैं, तो कोशिश करें कि टैक्स्ट का साइज इतने बड़ा हो की व्यूअर्स आसानी से पढ़ सकें और समझ सकें. इसके अलावा टैक्स्ट में कुछ अट्रैक्टिव सा लिखें जिसे पढ़ कर लोग वीडियो पर क्लिक कर दें.
अगर आप चाहे तो Thumbnail में अपनी फोटो भी लगा सकते हैं. थंबनेल की फोटो में आप अपनी वीडियो के हिसाब से Face Expression दें जैसे अगर आपकी वीडियो किसी दुख भरे टॉपिक पर है, तो आप थोड़ा दुखी चेहरे का फोटो डालें. इससे लोगों को आपकी वीडियो को समझने में और आसानी होती है और वो क्लिक करने पर मजबूर हो जाते हैं.
आप कोशिश करिए कि जितना हो सके अपनी Youtube Video के Thumbnail को साधा और साफ रखें मतलब आपको थंबनेल में बहुत ज्यादा एलिमेंट्स और टैक्स्ट डालने की जरूरत नहीं है. आप अपने थंबनेल को वीडियो के टॉपिक से रिलेटेड ही बनाएं.
अपने YouTube वीडियो का टाइटल Catchy बनाएं
YouTube वीडियो पर अच्छे व्यूज लाने के लिए Thumbnail के बाद Youtube Video का Title जरूरी होता है. इसीलिए हमेशा कोशिश करें कि अपनी वीडियो के टाइटल को अट्रैक्टिव बनाएं जिससे लोग वीडियो पर क्लिक करने पर मजबूर हो जाएं. नीचे हमने कुछ टिप्स शेयर किए हैं, जो आपके टाइटल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ज़रूरी हैं.
Title में वीडियो के main keyword को ज़रूर डालें. इससे यूट्यूब को आपकी वीडियो के टॉपिक को समझने में आसानी होगी और वो सही लोगों तक आपकी वीडियो को पहुंचाएगा. जिससे आपकी वीडियो का SEO अच्छा होगा और लोग ज्यादा क्लिक करेंगे.
अगर हो सके तो आप अपनी Youtube Video के Title में कोई सवाल डाल दें. लोग सवाल देख कर उसका जवाब ढूंढने के लिए अक्सर वीडियो पर क्लिक कर देते हैं और आपकी वीडियो की रीच बढ़ जाती है.
Youtube Video के टाइल को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप उसमें नंबर भी डाल सकते हैं जैसे आप डाल सकते हैं कि “YouTube Video Par Jyada Views Kaise Laye जाने 5 आसान तरीके”. इस तरह के टाइल्स ज़्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं.
अपने वीडियो का Description Optimize करें
YouTube वीडियो में Title और Thumbnail के बाद वीडियो का डिस्क्रिप्शन होता है. Description वीडियो के नीचे होता है जिसमें वीडियो के बारे में थोड़ी डिटेल देनी होती है. इससे सिर्फ व्यूअर्स को ही पता नहीं चलता है कि विडियो किस बारे में है बल्कि youtube को भी जानने में आसानी होती है कि आप की वीडियो किस टॉपिक पर है.
अच्छा Description लिखने के लिए आप वीडियो की शुरू में Main keyword लिखें. इसके बाद पूरे Description में इससे मिलते जुलते और कीवर्ड भी डालें और डिस्क्रिप्शन की लैंग्वेज को आसान रखें, जिससे कोई भी पढ़ सके और समझ सके.
अपनी Youtube Video के Description को लगभग 150 से 200 वर्ड्स के बीच में लिखें. इस डिस्क्रिप्शन में ये बताएं कि आप वीडियो में क्या बताने वाले हैं या आपकी वीडियो किस बारे में होने वाली है.
अगर हो सके तो अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कोई सवाल पूछें या Call To Action ज़रूर डालें. Call To Action के लिए आप लिख सकते हैं कि वीडियो को लाइक और शेयर करना न भूलें. ऐसे कॉल टू एक्शन आपकी वीडियो की engagement बढ़ाते हैं.
YouTube Tags का स्मार्ट तरीके से Use करें
YouTube वीडियो का अच्छा SEO करने के लिए Tags डालना जरूरी होता है. Tags छोटे छोटे कीवर्ड होते हैं. ये कीवर्ड बताते हैं कि आपकी वीडियो किस बारे में होगी. सही टैग डालने से वीडियो सही लोगों तक पहुंचती है और वीडियो पर ज़्यादा व्यूज आते हैं।.
जब आप वीडियो अपलोड करते हैं, तो नीचे एक टैग का बॉक्स मिलता है इसमें आप अपने टॉपिक के हिसाब से 10 से 15 टैग डाल सकते हैं जो की लगभग 500 words का होता है. इस में आप अपने main keyword को सबसे पहले डालें और उसके बाद उससे रिलेटेड कीवर्ड डालें. Example के लिए डाल सकते हैं YouTube Video Par Jyada Views Kaise Laye या YouTube Channel Kaise Grow Kare. इस तरह का कीवर्ड डालेंगे तो youtube आपकी विडियो को खुद लोगो का suggest करेगा.
टैग डालते हुए ध्यान रखना है की सिर्फ वही टैग डालें जो आपकी वीडियो के टॉपिक से जुड़े हुए हों. गलत या फिर फालतू के टैग मत डालें. अगर आप सही टैग डालते हैं तो आपकी एक वीडियो कई कीवर्ड पर रैंक कर सकती है.
विडियो का व्यूज लाने के लिए ट्रेंड का फायदा उठाएं
YouTube पर अकसर वही वीडियो वायरल होती हैं, जो ट्रेंड में चल रही हो. अगर आप भी ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे तो उसके वायरल होने के चांस ज़्यादा होंगे. इसलिए हमेशा नए और ट्रेडिंग टॉपिक पर ही वीडियो डालें.
Youtube Shorts आज कल ज़्यादा ट्रेंड में हैं, तो अगर आप Youtube पर शॉर्ट्स वीडियो बनाते हैं, तो आपकी वीडियो पर ज़्यादा व्यूज आएंगे. ये शॉर्ट्स वीडियो आप 15 से 60 सेकेंड की बना सकते हैं. शॉर्ट्स वीडियो डालने से Views अच्छे आते हैं।.
आप अपने टॉपिक से मिलते जुलते दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिल कर वीडियो बनाएं. जिससे उनके फॉलोवर्स या सब्सक्राइबर आपको जानेंगे और फॉलो या सब्सक्राइब करेंगे. आपकी वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज़ आएंगे उतने ज्यादा वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाएंगे.
इसके अलावा वीडियो को डालने का टाइम भी बहुत अहम होता है. आप अपने YouTube Analytics में जाएं और देखें आपकी फॉलोवर्स किस टाइम सबसे ज्यादा एक्टिव हैं, जिस टाइम आपके फ्लावर्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं उसी टाइम अपनी वीडियो डालें.
YouTube Card और End Screen का इस्तेमाल करें
YouTube कार्ड और एंड स्क्रीन को वीडियो में add करने से आपकी वीडियो और ज़्यादा अट्रैक्टिव लगती है. जब आप अपनी वीडियो के आखिर में अपने दूसरी वीडियो को प्रमोट करते हैं, तो व्यूअर्स दूसरी वीडियो देखने के लिए आपके चैनल पर विजिट करते है. इससे न सिर्फ आपके व्यूज बढ़ेंगे बल्कि एंगेजमेंट भी अच्छी होगी.
आप मान के चलो की YouTube कार्ड एक नोटिफिकेशन की तरह होते हैं.अपने देखा होगा कि जब आप कोई वीडियो यूट्यूब पर देखते हैं, तो आपको अक्सर वीडियो के बीच में स्क्रीन के ऊपर या किनारे पर एक छोटा सा दूसरी वीडियो का नोटिफिकेशन दिखाई देता है, इसी को यूट्यूब कार्ड कहते हैं. आप इन्हें लिंक, पोल, या दूसरी वीडियो के रूप मे जोड़ सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखे कि जिस टॉपिक पर अपने वीडियो बनाई है उसी से मिलते जुलते टॉपिक की वीडियो को प्रमोट करें.
इसके अलावा एंड स्क्रीन वीडियो के आखिरी 20 सेकंड में दिखाई देने वाला फंक्शन होता है. इसमें आप अपने चैनल के दूसरे वीडियो, सब्सक्रिप्शन बटन, या वेबसाइट लिंक को अटैच कर सकते हैं. इससे व्यूज़ बढ़ने के साथ साथ चैनल का रिटेंशन रेट भी बढ़ता है.
अगर आप सही तरीके से कार्ड और एंड स्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, तो YouTube एल्गोरिदम आपके चैनल को ज्यादा प्रमोट करता है. अगर आप YouTube Video Par Jyada Views लाना चाहते हैं, तो इन टूल्स का अपनी वीडियो में जरूर यूज़ करे.
अपने अपलोड की गई वीडियो को सोशल मीडिया पर भी Promote करें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचे और व्यूज आए तो आप उसे अपने सोशल मीडिया पर प्रमोट भी कर सकते हैं. अगर आपके पास इंस्टाग्राम, फेसबुक ट्विटर या व्हाट्सएप का अकाउंट है, जिस पर आपके फॉलोवर्स हैं. आप उनके बीच में भी अपनी वीडियो का लिंक शेयर कर सकते हैं, जिससे आपकी वीडियो पर व्यूज बढ़ेंगे और Youtube Video को और ज्यादा लोगों तक प्रमोट करेगा.
Social Media पर वीडियो शेयर करने के लिए सबसे पहले आप यह देखें कि आपकी वीडियो ज्यादा बड़ी ना हो क्युकी छोटी विडियो लोग देखना ज्यदा पसंद करते है. ऐसी वीडियो पर क्लिक ज्यादा आते हैं और अगर आपकी वीडियो लोगों को पसंद आ जाती है तो वो उसे शेयर भी करते हैं.
साथ में जब आप अपनी वीडियो को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर शेयर करें तो उसकी लिंक के साथ एक छोटा और अट्रैक्टिव सा कैप्शन भी दें जिससे कैप्शन पढ़कर लोग वीडियो पर क्लिक करेंगे.
Conclusion
ऊपर हमने YouTube Video Par Jyada Views Kaise Laye इसके लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं. अगर आप ऊपर बताए गए तरीके से अपनी वीडियो के लिए Thumbnail बनाते हैं, टाइटल्स लिखते हैं या डिस्क्रिप्शन और टैग्स डालते हैं, तो आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आने के चांस बढ़ जाते हैं.
देखिए दोस्तों विडियो पर ज्यदा व्यूज लाने के लिए जरुरी है की आपके कंटेंट में भी दम होना चाहिए. लोगो को जो इनफार्मेशन चाहिए अगर बिना बात को ज्यदा घुमाए आप अपने कंटेंट में वो इनफार्मेशन देते है और देखने वाले लोगो का काम बन रहा है तो वो उस विडियो को और भी लोगो को शेयर करते है. जिससे आपकी विडियो पर और व्यूज आते है.
FAQ:
Q1: Youtube Video का कंटेंट कैसा होना चाहिए?
Ans: अपनी वीडियो का कंटेंट हमेशा ट्रेडिंग टॉपिक के हिसाब से रखें और साथ में अपनी niche का भी ध्यान रखें.
Q2: क्या YouTube वीडियो को Regular Upload करना जरूरी है?
Ans: हाँ, consistent वीडियो डालते रहने से audience और YouTube दोनों आपका चैनल notice करते हैं और आपका चैनल अच्छा ग्रो करता है.
Q3: YouTube पर वीडियो अपलोड करने का सबसे सही टाइम क्या है?
Ans: YouTube Video Par Jyada Views लाने के लिए वीडियो को सही टाइम पर डालना जरूरी है। इसके लिए आप वीडियो को शाम 6 से 9 बजे के बीच डाल सकते हैं. इस टाइम ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है. बाकी आप अपने youtube स्टूडियो में जा कर भी देख सकते है की आपकी ऑडियंस सबसे ज्यदा किस टाइम एक्टिव होती है.
Q4: अपनी वीडियो के Title को Catchy और SEO-friendly कैसे बनाएं?
Ans: YouTube Video के टाइटल को catchy बनाने के लिए उसमें आप trending keywords, numbers और call to action का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Q5: क्या वायरल टॉपिक पर विडियो बनाने से ज्यदा व्यूज आता है?
Ans: हा अगर आप Viral टॉपिक्स पर वीडियो बनाते हैं, तो वो जल्दी views attract करती है.
You Can Read Our More Post
YouTube Par Video Search Me Kaise Laye : YouTube पर विडियो सर्च में कैसे लाए
Instagram Reels Like Kaise Badhaye : Instagram Reels पर लाइक कैसे बढाए